2 News : इम्तियाज अली ने बताया क्यों नहीं चली 'लव आज कल 2', अपने तलाक पर खुलकर बोलीं यह मशहूर एक्ट्रेस
Lifeberrys Hindi March 17, 2025 02:42 AM

फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने अब तक के करिअर में कई शानदार फिल्में बनाई हैं। हालांकि उनकी रोमांटिक फिल्म ‘लव आज कल 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड किरदार में नजर आए थे। अब इम्तियाज ने बताया कि उनकी यह फिल्म क्यों कमाल नहीं दिखा पाई थी। यूट्यूब चैनल गेम चेंजर पर कोमल नाहटा के साथ बातचीत में इम्तियाज ने कहा कि मैं 2-3 चीजें अलग कर सकता था। मैंने उसमें कुछ ज्यादा ही डालने की कोशिश की, जिससे फिल्म बहुत हैवी बन गई।

दूसरी चीज फिल्म की कहानी कॉम्प्रोमाइज हो गई। गाढ़ा ज्यादा हो गया, फिल्म किसी को समझ में ही नहीं आई कि क्या हो रहा है। ऐसा लग रहा था कि दिल से नहीं हो रही है। मेरा ऐसा मानना है कि फिल्म में फ्रेशनेस कम थी। मेरे पास ‘लव आज कल 2’ बनाने की वजह थी, लेकिन वो जाहिर नहीं हो पाई। कास्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि जब भी आप सीक्वल बना रहे होते हैं, तो उसके लिए आपके पास एक ठोस कारण होना चाहिए। मेरे पास वो वजह थी, लेकिन मैं उसे बयां नहीं कर पाया। कम से कम फिल्म की पब्लिसिटी में जाहिर नहीं हुई।

एक तरह से ‘लव आज कल 2’ में मेरी नई कहानी थी, फिर भी फिल्म नहीं चली। इसलिए जब तक वास्तव में जरूरी न हो, मैं सीक्वल बनाने में दिलचस्पी नहीं रखता। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें सारा-कार्तिक के साथ रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा की भी अहम भूमिका थी। यह साल 2009 की हिट फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल थी, जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने साथ काम किया था। इम्तियाज के डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म दिलजीत दोसांझ व परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘अमर सिंह चमकीला’ थी, जो पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

डेलनाज ईरानी ने एक्टर राजीव पॉल के साथ की थी शादी, साल 2012 में हो गया तलाक

कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री डेलनाज ईरानी (52) को फैंस काफी पसंद करते हैं। डेलनाज ने अभिनेता राजीव पॉल के साथ साल 1998 में शादी की थी। हालांकि साल 2012 में उनकी राहें अलग-अलग हो गईं और तलाक हो गया। इस बीच डेलनाज ने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। डेलनाज ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि मैं तो बहुत पहले ही इस शादी से बाहर हो चुकी थी। राजीव इससे इनकार करते रहते थे, लेकिन हकीकत ये है कि वो भी मुझसे अलग हो गए थे।

कभी-कभी रिश्तों में प्यार या सम्मान नहीं होता। मेरे लिए रिश्ते में इज्जत बहुत जरूरी है। जब मैं कहती हूं कि मैं पर्सी (उनके मौजूदा साथी) से प्यार करती हूं तो उस व्यक्ति के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान होता है। जब रिश्ते में सम्मान नहीं होता है तो आगे बढ़ जाना सबसे अच्छा होता है। ऐसे रिश्ते में रहकर कोई मतलब नहीं बनता, जहां आपका साथी आपकी इज्जत ही न करे। इसे खत्म करने और इससे बाहर निकलने में ही भलाई होती है।

ऐसे लोग हैं, जो शादी में दुखी रहते हैं, हर समय बस शिकायत करते रहते हैं। ऐसा करके क्या फायदा है? हम भला खुद से झूठ क्यों बोलते हैं? हमारी शादी कम उम्र में ही हो गई थी मैं 22 साल की थी और राजीव 24 का था। हमने टुकड़े इकट्ठे करके जीवन बनाया, लेकिन आखिरकार सब खत्म हो गया और हम अलग हो गए। बता दें कि टीवी सीरीज 'परिवर्तन' के सेट पर साल 1993 में डेलनाज और राजीव की मुलाकात हुई थी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.