संबंध बनाते समय इस चीज के टुकड़े को दबा लें मुंह में और फिर देखें., कमाल होता है क्या ....

आज के समय पुरुषों में सम्बन्ध बनाने की क्षमता बहुत कम होती जा रही है। इसका मुख्य कारण भागदौड़ भरी जिन्दगी और खान पान है। इस कमी के कारण हमारे कई भाई विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाइयाँ और फुटपाथ पर जड़ी बूटी बेंचने वालों के चक्कर में पड़ जाते हैं, इसकी वजह से उनकी शारीरिक क्षमता और कम हो जाती है।
आगे चलकर यही सब कारण हंसती खेलती जिन्दगी को बर्बाद कर देते हैं और कई बार तो मैंने देखा है कि इसी कारण शादी के बंधन टूट जाते हैं। आज मैं आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका कई लोगों पर प्रयोग किया गया है और उसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जी हाँ दोस्तों, मैं बात कर रहा हूँ फिटकरी के बारे में, फिटकरी ऐसी चीज है जो किसी भी चीज को जमाने की क्षमता रखती है। दूध इत्यादि को फिटकरी की मदद से ही फाड़ कर छेना आदि बनाए जाते हैं। इसका आपको प्रयोग कैसे करना है वह मैं आपको बता रहा हूँ।
फिटकरी की प्रयोग विधि : दोस्तों इसके लिए आपको सम्बन्ध बनाते समय फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा लेना है और उसे अपने मुंह में दबा लें। इसके बाद जब आपके मुंह में पानी आये उसे थूक दें। इससे आप जब तक फिटकरी अपने मुंह में दबाएँ रहेंगे तब तक सम्बन्ध बनाते रहेंगे। अपनी इच्छानुसार इसे मुंह से निकाल दें उसके कुछ समय बाद आपका स्पर्म निकल जायेगा। दोस्तों यह विधि प्रक्टिकल पर आधारित है। इसका प्रयोग आप बिना किसी झिझक के कर सकतें हैं और अपनी हंसती खेलती जिन्दगी को पुनः वापस पा सकते हैं।