पहले बूढ़े से की शादी, फिर कुछ दिन में ही होने लगा अफसोस, अब खुद के लिए दूसरा मर्द तलाश रही महिला!! ..
Newshimachali Hindi March 17, 2025 08:42 AM


पहले के जमाने में कुछ गरीब लोग अपनी बेटियों की शादी अपने से बड़ी उम्र के अमीर लोगों से कर देते थे. उन्हें लगता था कि इसी बहाने उनकी बेटियां सुख करेंगी. लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया. अब लोग अपनी बच्चियों के लिए सही रिश्ते तलाशने की कोशिश ही करते हैं. लेकिन कई बार उम्र में फासला होने के बावजूद लोग आज भी ऐसी शादियां करने से बाज नहीं आते. 


विदेशों में तो इस तरह के मामले बेहद सामान्य हो गए हैं. आए दिन एज गैप कपल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. कोई बुजुर्ग महिला अपने से 38 साल छोटे लड़के को डेट करती है, तो कभी 20 साल की लड़की 60 साल के बूढ़े को अपना पति बना लेती है. लेकिन ऐसी शादियों के साइड इफेक्ट भी हैं. हाल ही एक महिला ने एज गैप वाली शादियों में होने वाली परेशानी के बारे में लोगों को बताया. महिला खुद अपने से 25 साल बड़े शख्स से शादी की थी, लेकिन अब अपने लिए दूसरा मर्द तलाश रही है. यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली इस महिला का नाम जेनेट है, जो 51 साल की है.

51 वर्षीय जेनेट को अपने 76 साल के बूढ़े पति कर्स्टन जॉन के साथ घर बसाने का अफसोस है. इसलिए वह एक नए टॉयबॉय की तलाश में हैं, जो उनसे उम्र में छोटा हो. जेनेट कहती हैं कि जब भी मैं अपने से छोटे किसी सिक्स पैक ऐब्स वाले शख्स को देखती हूं तो गजब का अहसास होता है. उस वक्त मुझे अपने फैसले पर अफसोस होता है. मेरा पति 76 साल का है, जो अब काफी बूढ़ा हो चुका है. 


वह हमेशा कुर्सी पर बैठे-बैठे खांसता रहता है और खुद में खोया रहता है. उसका मुंह खुला रहता है, जिस पर मक्खियां भिन-भिनाती रहती हैं. ये सबकुछ मेरी शादी के दूसरे दिन से ही चल रहा है. हमारी लव लाइफ कभी ठीक नहीं रही. अब मुझे ऐसा लगता है कि मानो वो मुझे नोंच रहा है और मेरी आत्मा को बाहर निकाल देगा. वहीं, मैं 51 साल की उम्र में भी बिल्कुल फिट हूं. मेरे बाल युवा लड़कियों की तरह चमक रहे हैं. कई बार तो मुझसे आधी उम्र के लड़के भी मुझे पलट-पलटकर देखते हैं.

जेनेट ने कहा कि हमारी जिंदगी में शादी के बाद वाला प्यार भी बहुत कम हुआ और अब तो वो भी खत्म हो गया. लेकिन मैं जिस उम्र में हूं, मुझे अभी भी फिजिकल रिलेशन की दरकार है. इसी वजह से मैं अब अपनी शादीशुदा जिंदगी से तंग आ चुकी हूं. अगर मेरे पति मुझ पर ध्यान दें और मुझे वह प्यार दें, जिसकी मुझे जरूरत है, तो शायद हमारा रिश्ता ठीक हो जाएगा. 


लेकिन अब उनके चेहरे से न सिर्फ आकर्षण गायब हुआ है, बल्कि सुंदरता भी खो गई है. इतना ही नहीं, अब तो वो मुझे छूने की भी कोशिश नहीं करता. जेनेट ने आगे बताया कि हमने आठ वर्षों से शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं और ईमानदारी से कहूं तो मैं ऐसे व्यक्ति के साथ संबंध बनाने की कोशिश नहीं कर सकती, जिसके कारण मेरे मन विद्रोह की भावना पैदा हुई. बीच में मेरी ऐसी हालत हो गई थी कि पूछिए मत. मैं संबंध बनाने से कतराने लगी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि फिर से मुझे नवजीवन मिला.


जेनेट ने आगे कहा कि जब हमारे जीवन में यौनसुख खत्म हो गया, तो मैंने इस पर विचार किया और सोचा कि क्या मैं किसी कम उम्र के शख्स से शादी करती तो ऐसा होता? इस वजह से धीरे-धीरे हम एक-दूसरे से दूर होते चले गए. अब मैं खुद को एक ऐसे आदमी के साथ घर में रहती हूं, जिसकी तरफ मैं मुश्किल से देखती हूं. हम कई दिनों तक बिना बात किए रह सकते हैं और जहां तक उसके प्रति आकर्षण का सवाल है, मुझे लगता है कि अब हमारे बीच सबकुछ खत्म हो गया है. मैं अपने पति के साथ संबंधों के बारे में सोच भी नहीं सकती. 


अब मैं बस एक ऐसे आकर्षक पुरुष से मिलना चाहती हूं, जो मुझे संतुष्ट करना जानता हो. इसीलिए जेनेट ने एक बार ऑनलाइन साइट से किसी शख्स के साथ डेटिंग पर गईं. जेनेट उस शख्स के साथ हर सप्ताह चार महीनों तक रात गुजारती रहीं. जेनेट ने कहा कि 46 साल के उस शख्स का शरीर मेरे पति के बूढ़े शरीर से ज्यादा ताकत्वर था. जेनेट ने ये सबकुछ पति के पीठ पीछे किया. लेकिन उन दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया, क्योंकि वो शख्स भी शादीशुदा था.

ऐसे में जेनेट अब अपनी जिंदगी में दूसरे मर्द की तलाश कर रही हैं, जो उनसे सच्चा प्यार कर सके. जेनेट ने अपनी पहली शादी और बूढ़े पति को लेकर कहा कि मैं जब 30 साल की थी, तब मेरे पति की उम्र 55 साल थी. उस दौरान हमने शादी कर ली. हमारी लाइफ बहुत शानदार थी. अपने पति को देख मुझे ऐसा लगता था कि मैं किसी फिल्म स्टार को डेट कर रही हूं, क्योंकि वो बेहद सुडौल और खूबसूरत थे. 


हम अक्सर इटली और फ्रांस जाते थे. जब हम कहीं बाहर नहीं जा पाते, तब लंदन में ही किसी रेस्टोरेंट में साथ खाने जाते. घर पर कभी मैं बर्तन धोती थी, तो वो अचानक मेरे पीठ को सहलाते, जो मुझे अच्छा लगता था. मैं उनके प्यार में पागल थी. इसके बाद हमारे बच्चे भी हुए. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ मुझे ऐसा लगता है कि हमारा प्यार पति की दांतों की तरह टूट गया. हम बतौर पार्टनर काफी दिनों तक साथ रहे, फिर 2014 में एक-दूसरे के साथ शादी कर ली. लेकिन शादी के 2 साल बाद ही हमारे बीच सबकुछ बदलने लगा. 


जेनेट उन तमाम महिलाओं को सलाह दी कि कभी भी अपने से बड़ी उम्र के लोगों के पीछे पागल मत बनो. यदि आप बूढ़े आदमी से शादी करती हैं और दावा करती हैं कि आप खुश हैं, तो आप केवल अपने आपको बेवकूफ बना रही हैं. भविष्य के बारे में सोचों और जो गलतियां मैंने की, उसे मत दोहराओ.


इसको पढ़ना ना भूले..


Also Read: 


Also Read: 

Also Read: 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.