भरतपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बवाल, लोगों ने दी आत्महत्या की धमकी
aapkarajasthan March 17, 2025 12:42 PM

भरतपुर न्यूज़ डेस्क,नगर निगम क्षेत्र में आने वाली तीन कॉलोनी के 150 मकानों को अवैध मानते हुए भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) की ओर से मकानों को तोड़ने का नोटिस थमाया गया है. नोटिस मिलते ही मकान मालिक बेहद परेशान हैं, जिसके चलते कुछ लोगों की तबीयत खराब होने लगी है. इस वजह से लोगों ने होली का पर्व भी नहीं मनाया. जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. आखिरकार लोगों ने कहा है उनके अगर मकान तोड़े गए तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे, क्योंकि उनके पास इसके अलावा अब रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है.

पीएम आवास योजना के मकान भी शामिल
बीडीए की ओर से जिन मकानों को वैध माना है, उनके रजिस्ट्री के कागज के साथ बिल और बिजली का कनेक्शन हैं. इनमें से कुछ ऐसे मकान हैं, जिन्हें बनाने के लिए पीएम आवास योजना की ओर से पैसा दिया गया है. इस मामले को लेकर के कोई भी प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन का अधिकारी खुल के नहीं बोल रहा सभी चुप्पी साधे हुए हैं. योजना नंबर 13 के में विभिन्न निर्माण कार्य किए जाने हैं, जिसके चलते तीन कॉलोनी विजयनगर, देवनगर और जसवंत नगर के करीब 150 मकान को अवैध मानते हुए बीडीए की ओर से 7 दिन में अपने स्तर पर हटाने के नोटिस दिए गए हैं. नोटिस में लिखा है कि समय अवधि समाप्त होने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

'फिर हमें मजबूरन आत्महत्या करनी पड़ेगी
स्थानीय निवासी राधा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मेहनत और मजदूरी करती है. उसी का पैसा जोड़कर उन्होंने यह जमीन खरीदी थी और उसकी रजिस्ट्री भी करवाई थी. उसके पास में मकान के पूरे कागज हैं. घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि भी मिली थी. कुछ दिन पहले नोटिस मिला है, जिसमें कहा गया है कि आपका मकान अवैध है. इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. इस नोटिस की वजह से हम बहुत परेशान हैं. कई लोग ऐसे हैं जिनकी तबीयत बिगड़ गई है. एक मजदूर आदमी जैसे तैसे पैसा जोड़कर अपना मकान बना पाता है. अगर यही टूट जाएगा तो हमारे लिए रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं होगा. मजबूरन हम लोगों को आत्महत्या करनी पड़ेगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.