सबसे बड़े PSU बैंक SBI ने चार्ट पर pole and flag pattern बनाया, स्टॉक में छोटे रिस्क से बड़े रिवॉर्ड लेने का मौका
et March 17, 2025 10:42 PM
शेयर मार्केट में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव रहा है. ग्लोबल मार्केट इवेंट, ट्र्म्प की टैरिफ पॉलिसी, घटती कॉर्पोरेट अर्निंग के बीच बाज़ार में अनिश्वित्ता बनी हुई है. बाज़ार की इस गिरावट में कुछ बड़े स्टॉक अच्छी वैल्यूएशन में आ गए हैं,जहां से लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट का मौका बन रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसमें निचले स्तरों पर निवेश का मौका बनता दिख रहा है.State Bank of India के शेयर सोमवार को 0.50% की गिरावट के साथ 724.30 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 6.45 लाख करोड़ रुपए है.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंकिंग क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है,जो हेल्दी बिज़नेस ग्रोथ और निरंतर प्रॉफिटिबिलिटी से प्रेरित है. लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार और सरकार द्वारा रेपो दर में कटौती के साथ, एसबीआई अपने अनुकूल क्रेडिट टू डिपॉज़िट (सीडी)रेशो और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क से बढ़ती ऋण मांग का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.सोने के दाम बढ़ रहे हैं,ज्वेलरी स्टॉक पर क्या असर होगा, Titan Company के शेयर प्राइस कहां जा रहे हैं?भारत के सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआई में पिछले दिनों हलचल देखी गई और यह अपने 52 वीक लो लेवल 680.00 से ऊपर उठ रहा है. पिछले सप्ताह लगातार तीन दिनों की तेज़ी के बाद स्टॉक में डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन है. स्टॉक पिछले एक माह से 688 रुपए से 738 रुपए के बीच की प्राइस में घूम रहा है. पिछले सप्ताह के पुलबैक और कुछ दिनों के कंसोलिडेशन के बाद एसबीआई के चार्ट पर इंट्रेस्टिंग चार्ट स्ट्रक्चर बना है. पोल एंड फ्लैग पैटर्नस्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेली चार्ट पर नज़र डालें तो 03 मार्च 2025 से अब तक के प्राइस एक्शन में स्टॉक ने pole and flag pattern बनाया है, जो आगे की तेज़ी का संकेत है. पोल और फ्लैग चार्ट पैटर्न फाइनेंशियल मार्केट्स में संभावित प्राइस मूवमेंट की पहचान करने के लिए एक टेक्निकल चार्ट पैटर्न है.इसमें एक स्टीप लाइन ऊपर की ओर होती है. स्टॉक के चार्ट पर यह लाइन लगातार कुछ सेशन की बढ़त के रूप में कई छोटी लाइन मिलकर बनाती हैं, जो दिखने में पोल की तरह होता है. इस तेज़ी के बाद स्टॉक कंसोलिडेशन में जाता है और फिर कुछ कैंडल हाई लेवल के पैरेलल बनती हैं जो फ्लैग की तरह दिखती हैं. जिस रेंज में फ्लैग बनता है, उसी रेंज का अपसाइड ब्रेक आउट स्टॉक के ऊपर जाने पर मिलता है. इसी के स्टॉक में ऊपरी टारगेट निर्धारित होते हैं. इसी तरह अगर पोल के आधे में प्राइस रिवर्स होकर नीचे आने लगता है तो यह पोल एंड फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट फेलिअर माना जाता है. SBI में रिस्क-रिवॉर्ड एसबीआई में पोल एंड फ्लैग पैटर्न दिख रहा है, जिसका ऊपरी लेवल 738 रुपए है और निचला लेवल 710 रुपए है. याने 738 रुपए का लेवल अगर ऊपर की ओर टूटता है तो इसे पोल एंड फ्लैग पैटर्न का ब्रेक आउट माना जाएगा और फिर 800 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट मिल सकता है. इसमें 890-930 रुपए के मिड टर्म टारगेट भी देखने को मिल सकते हैं.इसमें 700 रुपए का स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस रखने की ज़रूरत है. इस तरह यह 1:3 रिस्क-रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड बन रहा है, जिसे अच्छा रिस्क रिवॉर्ड माना जाता है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.