Nagpur Violence: मुग़ल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गहरा गया है। सोमवार को नागपुर में हिंसा भड़क गई, जिसमें कई गाड़ियों और घरों को जला दिया गया। अब इस मामले में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इसे हम दंगा नहीं कह सकते क्योंकि यह पूरी तरह से सुनियोजित था।
फडणवीस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कुछ खास घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया। जानबूझकर कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाई कि धार्मिक चीजें जलाई गईं, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। नागपुर पुलिस पर किये गए हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस हमले में तीन DCP घायल हुए हैं। एक DCP पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। सीएम फडणवीस ने कहा कि हिंसा स्थल से पत्थरों से भरी एक ट्रॉली मिली है। दंगाइयों ने ख़ास घरों को निशाना बनाया था। हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।
क्या बोल रहे स्थानीय लोगस्थानीय लोगों का कहना है कि वो लोग 200-300 के झुंड में आये। यहां पर मंत्रणा करके हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने पत्थर मारने शुरू कर दिए। वहां पर जितनी गाड़ियां थीं, उसमें आग लगा दिया। जब लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो उनके सिर पर पत्थर मारे। महिलाएं और बच्चें घर में छुप गए। एक अन्य व्यक्ति का कहना था कि उन्होंने एक-एक करके बाइक रखी और सबमें आग लगा दी। लोगों का कहना है कि हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया था लेकिन उन्होंने समय पर जवाब नहीं दिया। मुस्लिम भीड़ उन पर हमला करती रही और सब खामोश होकर ये सब देखते रहे।