52 वीक लो लेवल के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में हो रही है हलचल, हेल्दी रिस्क-रिवॉर्ड चार्ट को अट्रैक्टिव बना रहा है
et March 19, 2025 04:42 PM
शेयर मार्केट में इस सप्ताह तेज़ी का माहौल है और निवेशकों में एक बार फिर उत्साह देखा जा रहा है. निफ्टी ने बहुत तेज़ी से 22900 का लेवल देखा. इस बीच टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस बड़ी गिरावट के बाद पिछले एक माह से एक ही रेंज में ट्रेड कर रहे हैं. निचले लेवल पर बेस बनाने की कोशिश में स्टॉक अब कुछ ऊपर उठने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में 03 मार्च 2025 को टाटा मोटर्स ने अपना 52 वीक का लो लेवल 608 रुपए देखा था. उसके बाद स्टॉक में कुछ बाउंस देखने को मिला. Tata Motors Ltd के शेयर बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 683.45 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.इस कंपनी का मार्केट कैप 2.52 लाख करोड़ रुपए है. पिछले छह माह में यह स्टॉक 30% गिर चुका है.इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो 6 बना हुआ है, जो इसके ऑटो सेक्टर के पीई रेशो से 20.30 से बहुत कम है. इसका बड़ा कारण यह है कि स्टॉक लगातार गिरकर मंदी में आया है और निवेशकों ने इसमें से अपना पैसा निकाला है.पिछले एक माह से स्टॉक 608 रुपए काअ 52 वीक लो लगाके फिर उसी लेवल पर आया है,जहां एक माह पहले वह था. इस दौरान चार्ट पर उसने आगे बढ़ने की कोशिश करके लगातार डाउनट्रेंड तोड़ने की कोशिश की है. स्टॉक अब ऊपर से आती ट्रेंड लाइन से ऊपर आ चुका है और इसका आरएसआई भी 50 के पार हुआ है याने स्टॉक ओवर सोल्ड ज़ोन से निकल रहा है. हालांकि टाटा मोटर्स अब भी अपने प्रमुख मूविंग एवरेज 50डीईएमए और 200डीईएमए से नीचे ट्रेड कर रहा है और इन ईएमए पर स्टॉक को रजिसटेंस मिल सकता है. हालांकि फिलहाल चार्ट पर एक बात पॉज़िटिव है कि टाटा मोटर्स ने 52 वीक लो लेवल से धीरे धीरे कम वॉल्यूम के साथ ऊपर उठना शुरू किया है, लेकिन इस दौरान कुछ सपोर्ट लेवल भी बना दिये हैं, जिससे स्टॉक में रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा बन रहा है. अगर यहां से टाटा मोटर्स 50 डीईएम के लेवल (लगभग 700 रुपए का लेवल) से ऊपर निकलता है तो उसमें तेज़ी देखी जा सकती है, जो उसे 800 रुपए के लेवल तक ले जा सकती है. इसी तरह निचले लेवल पर 635-650 का लेवल इसके लिए बाइंग ज़ोन है. इस ज़ोन से नीचे जाने पर यह स्टॉक एक बार फिर अपने 52 वीक लो लेवल 608 रुपए के लेवल को टेस्ट कर सकता है. टाटा मोटर्स में जैसे ही अंदरुनी हालात बेहतर होंगे, उसका शेयर प्राइस तेज़ी से ऊपर जा सकता है. टाटा मोटर्स के चार्ट पर फिलहाल मौजूदा लेवल को एंट्री पॉइट मानें तो टारगेट और स्टॉप लॉस बहुत अच्छे रेशो में दिख रहे हैं और उसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशो 1:3 के लगभग बन रहा है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.