हर मौसम में कीड़े-मकोड़े, मच्छर और मक्खियां घर से लेकर रसोई तक भिनभिनाते रहते हैं। अब ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी कई बार ये कीड़े हमें परेशान करते रहते हैं। खासकर गर्मियों में घरों में मच्छरों, मक्खियों और बैक्टीरिया की समस्या बढ़ जाती है, जो न सिर्फ जलन पैदा करते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। अगर आप सभी सफाई उत्पादों का उपयोग करके थक गए हैं, तो आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना ज्यादा मेहनत किए घर से इन सभी कीड़ों को भगा सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में-
घर से कीड़े कैसे निकालें?
अगर आपके द्वारा अपनाए गए सभी उपाय नुकसानदायक हो रहे हैं तो आप नींबू और फिटकरी का सस्ता उपाय अपना सकते हैं। आपको बता दें कि नींबू का रस और फिटकरी दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया, कीटाणुओं, मच्छरों और मक्खियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही नींबू के ताजगी देने वाले अम्लीय गुण मच्छरों और मक्खियों को दूर रखने में कारगर साबित होते हैं, जबकि फिटकरी के कीटनाशक गुण उन्हें घर से बाहर रखने का काम करते हैं।
पोछा लगाने के पानी में मिलाएं ये चीजें
इन दोनों को पोछा लगाने के पानी में मिलाने से न केवल आपका घर ताज़ा रहेगा, बल्कि बैक्टीरिया मुक्त भी हो जाएगा। इसके लिए सबसे पहले पानी को हल्का गर्म कर लें। अब इसमें नींबू का रस और फिटकरी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इसे सूती कपड़े की मदद से पोंछकर सुखा लें। इस पानी की मदद से घर में एक से दो पोंछे लगाएं। नियमित उपयोग से मच्छर, मक्खियाँ और बैक्टीरिया दूर रहेंगे। इसके अलावा आप इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों और नालियों के पास भी स्प्रे कर सकते हैं।