इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को उसके पहले ही झटका लग गया है। खबरों की माने तो कप्तान संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। आरआर अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। ऐसे में अब संजू की गैरमौजूदगी में कमान रियान पराग संभालेंगे।
खबरों की माने तो राजस्थान रॉयल्स कप्तान संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। चैम्पयिंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक उन्हें विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है।
सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग आईपीएल की पहली चैम्पियन टीम की कप्तानी करेंगे। वह आईपीएल के इतिहास में किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन जाएंगे।
pc- IPL.com