इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 18 वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं, लगभग तैयारिया भी अपने आखिरी दौर में है। सभी टीमों के खिलाड़ी अपने अपने कैंपों से जुड़ चुके है। बता दें कि 22 मार्च को पहला मैच कलकता है इडन गार्डन में खेला जाएगा और इस मैच में केकेआर और आरसीबी आमने सामने होगी। लेकिन आज हम बात करेंगे की आईपीएल का यह 18वां सीजन किन खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है।
जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में
वैसे आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन काफी खास होने वाला है। माना जा रहा है कि इस सीजन एमएस धोनी शायद बतौर खिलाड़ी आखिरी बार इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, सिर्फ माही ही नहीं, बल्कि कई और भी बड़े नाम हैं, जो आईपीएल 2025 के बाद इस लीग को अलविदा कह सकते हैं। धोनी के साथ-साथ रोहित शर्मा भी शायद अपना लास्ट आईपीएल खेलते हुए नजर आएं।
इनके लिए भी हो सकता हैं आखिरी आईपीएल
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके आर अश्विन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। ईशांत शर्मा के लिए यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है। ईशांत इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे। मुंबई इंडियंस के खेमे में फिर लौटे ट्रेंट बोल्ट भी इस सीजन के बाद आईपीएल से विदाई ले सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल 2025 के बाद मुश्किल ही नजर आएंगे।
PC- IPL.com