इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ ये वारदात हुई है। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती को दोस्त के मड़हे में ले जाकर रात को दुष्कर्म किया।
पीडि़ता के पिता ने पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर बताया कि पीडि़त युवती के पढ़ाई के दौरान चंदवक निवासी आकाश सोनकर से प्रेम संबंध बन गए थे।
इसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया। मंगलवार की रात युवक ने युवती को चंदवक बाजार बुलाया। इसके बाद अगले दिन शादी करने की बात कहकर रात में आरोपी युवती को दोस्त के मड़हे में ले गया। यहां पर उसने रात में युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध कर शोर मचा दिया। इससे आसपास की महिलाएं जग गई। इसके बाद यहां से आरोपी व उसका मित्र भाग गया।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें