इस ड्रिंक से 5 गुना बढ़ सकता है 'मुंह के कैंसर' का खतरा! शराब से भी ज्यादा होता है जहरीला
GH News March 21, 2025 10:06 AM

Causes of Oral Cancer: हम धूम्रपान और शराब के सेवन को कैंसर का मुख्य कारण मानते हैं. मगर हाल ही में आए शोध के रिजल्ट्स ने सभी को चौंका दिया है.

Soft Drinks Causes Oral Cancer: पूरे विश्व में कैंसर की समस्या बड़ी तेजी से लोगों के बीच फैल रही है. कई शोधों और वैज्ञानिकों ने इसके पीछे के कारणों को समझने की कोशिश की, जिसके बाद समझ आया कि आजकल बगड़ती लाइफस्टाइल बढ़ते हुए कैंसर के मामलों के पीछे का मुख्य कारण है. धूम्रपान और शराब का सेवन कैंसर का कारण हो सकता है. मगर हालिया कुछ रिसर्चों के मुताबिक कैंसर को उत्तेजिक कुछ ऐसे पेय पदार्थ कर रहे हैं, जिनका सेवन समाज में बेहद आम है. आइए जानते हैं कि शराब से ज्यादा ऐसा कौन सा पेय पदार्थ है, जो कि ओरल कैंसर के खतरे को 5 गुना तक बढ़ा रहा है.

रीसर्च में मुताबिक

अमेरिका के वॉशिंगटन यूनीवर्सिटी की ओर से किए गए रीसर्च में पाया गया कि महिलाओं के द्वारा शुगरी ड्रिंक जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स मुंह में होने वाले कैंसर के खतरे को 5 गुना तक बढ़ा रहे हैं. यह खतरा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा है. यह स्टडी जामा ओटोलैरींगोलॉजी हेड एंड नेक सर्जरी (JAMA Otolaryngology-Head and Neck Surgery) के द्वारा की गई है.

पहले ओरल कैंसर के केस

वैज्ञानिकों के अनुसार, पहले ओरल कैंसर के केस तंबाकू, शराब, सुपार और धूम्रपान से जुड़े हुए होते थे. मगर अब इन आकड़ों में कमी देखी जा रही है. ओरल कैंसर की यह बीमारी पुरुषों से ज्यादा अब महिलाओं में देखी जा रही है. साल 2020 में पूरी दुनिया में 3,55,000 से ज्यादा मामले देखे गए, जिसमें 1,77,000 मौतें दर्ज हुई.

वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

वैज्ञानिकों ने अपने शोध में सॉफ्ट ड्रिंक्स या कोल्ड ड्रिंक्स को ओरल कैंसर का मुख्य कारण पाया है. ऐसे में उनकी लोगों से यही अपील है कि कम से कम प्रोसेस्ड कोल्ड या सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करें. यह आपके शरीर और मुंह के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है. इससे आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.