इंटरनेट डेस्क। आईपीएल की शुरूआत कल यानी के 22 मार्च से होने जा रही हैैं और पहला मैच कोलकाता के इडन गार्डन में होने जा रहा है। केकेआर और आरसीबी के बीच यहां टक्कर होने वाली है। वैसे आज हम यह जानेंगे की इस आईपीएल सबसे कम उम्र के कौन कौन से खिलाड़ी हैं जो धमाल मचाने वाले है। वैसे इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा उम्र वाले प्लेयर हैं। महेंद्र सिंह धोनी का शायद यह अंतिम आईपीएल हो सकता है। उनकी उम्र 43 साल है।
इस सीजन के पांच सबसे युवा प्लेयर्स
नंबर 1ः इस स्थान पर युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम आता है। वह अभी महज 13 वर्ष के हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनको एक करोड़ से ज्यादा की रकम देकर खरीदा था। इस सीजन सबसे कम उम्र के प्लेयर वही हैं।
नंबर 2ः चेन्नई सुपर किंग्स ने आंद्रे सिद्धार्थ जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है। 18 साल के इस प्लेयर की आक्रामक शैली ने घरेलू क्रिकेट में उनको एक उभरता हुआ सितारा बना दिया है।
नंबर 3ः दक्षिण अफ्रीका से आने वाले क्वेना मफ़ाफा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने इस 18 वर्षीय खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है।
नंबर 4ः आरसीबी के स्वास्तिक चिकारा का नाम चौथे स्थान पर है। चिकारा टॉप क्रम के बल्लेबाज हैं और उम्र के आधार पर होने वाले टूर्नामेंटों में धमाका किया है।
नंबर 5ः इस स्थान पर पंजाब किंग्स के प्लेयर मुशीर खान का नाम है। वह भारतीय टीम के खिलाड़ी सरफराज खान के भाई हैं। मुशीर की उम्र 20 साल हो गई है। पंजाब किंग्स ने उनके कौशल को देखते हुए टीम में शामिल किया है।