IPL 2025: इस सीजन में भी इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना होगा मुश्किल, कई खिलाड़ी तो...
Shiv March 21, 2025 06:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का रोमांच दर्शकों को 22 मार्च से देखने को मिलेगा। यानी के कल से फटाफट क्रिकेट का मजा आप लूट सकेंगे। वैसे आईपीएल में अभी तक कई ऐसे रिकॉर्ड बन चुके हैं, उनमें से कुछ का टूट पाना आसान नहीं है। आज हम आपको उन बड़े आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो टूट पाना मुश्किल है। 

एक सीजन में सर्वाधिक रन
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 2016 के आईपीएल सीजन में 973 रन बनाए थे। विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल ही लग रहा है।

सबसे तेज शतक
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के  नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ के 30 गेंदों में शतक लगा दिया था। इस रिकॉर्ड का टूटना भी मुश्किल है। 

pc- sports.ndtv.com
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.