गुरुग्राम: कनाडा मूल के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़
Udaipur Kiran Hindi March 22, 2025 09:42 PM

-माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का प्रतिनिधि बनकर तकनीकी सहायता देने के नाम पर करते थे ठगी

-कॉल सेंटर के टीम लीडर, दो लड़कियों सहित 13 आरोपी काबू

-आरोपियों के कब्जा से 12 लैपटॉप व तीन मोबाइल फोन बरामद

गुरुग्राम, 22 मार्च . कनाडा मूल के लोगों से ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का प्रतिनिधि बनकर तकनीकी सहायता देने की बात कही जाती थी. इसी से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम के निरीक्षक नवीन कुमार ने शनिवार को बताया कि कॉल सेंटर के टीम लीडर के अलावा दो लड़कियों सहित 13 आरोपी काबू किए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली थी कि बी-ब्लॉक सुशांत लोक फेज-3 गुरुग्राम में अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सेन्टर चलाकर कनाडा के नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की जाती है. इस सूचना पर प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध के निर्देशन में एक छापेमारी टीम गठित की. सूचना में बताए गए स्थान पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर जाकर छापेमारी की गई. पुलिस की छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होना पाया गया. विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके वहां से ठगी की जा रही थी. पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर के टीम लीडर व दो लड़कियों सहित 13 आरोपियों को मौके से काबू किया गया.

मौके से ये पकड़े गए आरोपी

आरोपियों की पहचान विशाल दुबे निवासी गांव राजहटा जिला गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश), शुभम दुबे निवासी गांव छाछा जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश), हर्षित मिश्रा निवासी निवासी कटरा मोहल्ला जिला एटा (उत्तर-प्रदेश), रवि कौशिक निवासी दुर्गा कॉलोनी जिला भिवानी, सौरभ तंवर निवासी बाग कोठी लोहार बाजार जिला भिवानी, अक्षत कुंडू निवासी गांव हेवा जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), अंकित चौहान निवासी सेक्टर-18 जिला फरीदाबाद, अक्षय निवासी विष्णु नगर गोहाना जिला सोनीपत, प्रिंस निवासी कृष्णा कॉलोनी जिला भिवानी, सूरज निवासी राजा बिहार, दिल्ली, देवांश निवासी गंगा अपार्टमेंट वसुंधरा जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), निशि शुक्ला निवासी एलडीए कॉलोनी जिला लखनऊ (उत्तर-प्रदेश) व दिति शुक्ला निवासी एलडीए कॉलोनी जिला लखनऊ (उत्तर-प्रदेश) के रुप में हुई. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सूरज इस कॉल सेन्टर का टीम लीडर है. वह अपने साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने अन्य साथी के कहने पर इस कॉल सेंटर को चलाता है. कॉल सेंटर में कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 30 हजार रुपए वेतन मिलता था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.