इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मुकाबले में हैदराबाद ने 44 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना पाई और 44 रनों से मैच हार गई। राजस्थान के लिए इस मैच में संजू सैमसन ने 66 रनों की पारी खेली।
async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"संजू भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर अपने नाम किया। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए टी20 में 4 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज राजस्थान के लिए ऐसा नहीं कर पाया था।
संजू के नाम अब राजस्थान रॉयल्स के लिए 147 टी20 में 32.00 के औसत और 141.04 के स्ट्राइक रेट से 4000 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 26 अर्द्धशतक आए हैं।
PC- ndtv