इंटरनेट डेस्क। लखनऊ को आईपीएल के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा तो दोबारा वही तस्वीर देखने को मिली, जिसकी पिछले साल पूरी दुनिया गवाह बनी थी। मौजूदा सीजन के पहले मैच में हारने के बाद लखनऊ के नए नवेले कप्तान ऋषभ पंत की ‘क्लास’ लगी। बाउंड्री के ठीक बाहर फ्रैंचाइजी मालिक संजीव गोयनका ऋषभ से सवाल-जवाब करते नजर आए। इस तस्वीर ने पिछले साल केएल राहुल को पड़ी डांट की याद दिला दी।
24 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 18वें सीजन का अपना पहला मैच खेला, लेकिन आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स जीत गई। यह मुकाबला ऋषभ पंत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था, 27 करोड़ की बोली के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ लखनऊ के लिए अपने पहले मैच में खाता तक नहीं खोल पाए।
इसके बाद आखिरी ओवर में अगर वह स्टंपिंग से चूक गए और मैच हाथ से निकल गया। एलएसजी के नए कप्तान ऋषभ पंत छह गेंद में 0 रन बनाकर एकबार फिर अपना विकेट खो आए। बैटिंग में फ्लॉप रहने के बाद ऋषभ विकेटकीपिंग में भी फेल ही रहे।
PC- espncricinfo.com