ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 का आगाज हार के साथ हुआ है, जहां उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को पहले मैच में दिल्ली से हार मिली है। लेकिन उसके बाद भी पंत को किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं थी, जिसका नजारा एक वीडियो में देखने को मिला है और वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
शार्दुल ठाकुर ने नहीं डाले अपने पूरे ओवरएक तरफ अपनी बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे, तो उन्होंने अपनी कप्तानी में कई ऐसे फैसले भी लिए जो टीम को आखिर में नुकसान दे गए । जिसमें से एक फैसला था शार्दुल ठाकुर को उनके पूरे ओवर ना करने देना, शार्दुल ने दिल्ली के खिलाफ 2 ही ओवर डाले थे और उन ओवर में 2 विकेट लिए थे। लेकिन बाद में कप्तान ने उनको बाकी के 2 ओवर दिए ही नहीं। साथ ही बल्लेबाजी में पंत ने 6 गेंदों का सामना किया था और वो खाता तक नहीं खोल पाए थे।
मैच हारने का कोई गम नहीं था कप्तान ऋषभ पंत को*दिल्ली टीम ने अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो शेयर किया।
*हार के बाद भी टेंशन फ्री दिखे पंत, DC टीम के खिलाड़ियों संग की मस्ती।
*अक्षर और कुलदीप के साथ मैदान में बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे पंत।
*इस दौरान इन तीनों खिलाड़ियों को साथ देख खुश थे दिल्ली टीम के फैन्स।
View this post on Instagram
दूसरी ओर LSG के खिलाफ दिल्ली टीम की तरफ से जीत की कहानी ने लिखी थी, जहां इस खिलाड़ी ने अंतिम ओवर्स में पूरे खेल को अपनी बल्लेबाजी से पलट दिया था। जिसके बाद LSG टीम जीता हुआ मैच हार गई थी, दूसरी ओर दिल्ली टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आशुतोष शर्मा की जमकर तारीफ हुई है। दूसरी ओर जीत के बाद इस खिलाड़ी ने शिखर धवन को वीडियो कॉल किया था, इस दौरान धवन ने आशुतोष की जमकर तारीफ करते हुए बल्लेबाजी को शानदार बताया था।
एक नजर आशुतोष शर्मा के इस वीडियो पर
View this post on Instagram