प्रेमानंद महाराज ने बताया कि चांदी का छल्ला पहनना बहुत ही शुभ माना गया है. इससे भगवान खुश होते हैं और सुख समृद्धि की कामना भी लोगों की पूर्ण हो जाती हैं. चांदी का छल्ला चंद्रमा का कारक है. इसे धारण करने से सूर्य और शनि की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही इससे भाग्य भी मजबूत होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी के छल्ले से राहु ग्रह दोष से मुक्ति मिल सकती है और मन शांत होता है. लेकिन ध्यान रहे कि ये चांदी का छल्ला बिना जोड़ का होना चाहिए और इसे अंगूठे में पहना जाता है.
भक्त ने किया सवाल
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने सवाल किया, सवाल में चांदी का छल्ला स्त्री और पुरुष को किस हाथ में पहनना चाहिए उसके बारे में प्रेमानंद महाराज से पूछा तब उनका जवाब देते हुए महाराज ने बताया. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि चांदी का छल्ला पहनना बहुत ही शुभ माना गया है. इससे सुख समृद्धि की कामना भी लोगों की पूर्ण हो जाती हैं.
किस उंगली में करें धारण?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का छल्ला महिलाओं को बाएं हाथ के अंगूठे में और पुरुषों को दाएं हाथ अंगूठे में धारण करना चाहिए. ऐसा करने से वैभव और विलासिता के ग्रह शुक्र को मजबूती मिलती है. ये छल्ला धन आकर्षित करता है.
कौन हैं प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं और राधा रानी के बहुत बड़े भक्त हैं. वे एक प्रख्यात संत और मोटीवेशनल स्पीकर हैं. उनके दर्शन को लंबी-लंबी कतार लगती हैं. भक्तों को कई घंटे इनका इंतजार करना पड़ता है. प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए भक्त लालायित रहते हैं.