ESIC के 14.45 करोड़ लोगों को आयुष्मान पैनल का तोहफा, मुफ्त इलाज की सौगात
et March 26, 2025 05:42 PM
अब राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) से जुड़े सदस्य और उनके परिवार वालों को भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत जुड़े अस्पतालों में मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रमिकों के लिए सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है. जिसके अंतर्गत अप्रैल महीने के आखिरी तक यह नई सुविधा की शुरुआत हो सकती है. इससे 14.45 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. मुफ्त इलाज की सुविधाकेंद्रीय श्रम और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की कि राज्य कर्मचारी बीमा निगम के लाभार्थियों को अब आयुष्मान भारत पैनल के अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. यह एकीकरण ESIC के मौजूदा ढांचे को मजबूत करने और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए किया गया है.मंत्रालय स्तर पर काम शुरू किया जा चुका है. इसे लेकर जरूरी स्वीकृति भी दे जा चुकी है. कौन उठायेगा इलाज का खर्च?राज्य कर्मचारी बीमा निगम से जुड़े सदस्य और उनके परिवारों का इलाज आयुष्मान योजना से जुड़े पैनल में शामिल अस्पतालों में किया जाएगा. लेकिन ईएसआईसी के द्वारा इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा. 5 लाख रुपये इलाज की सीमा नहींबड़ी बात यह है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज करवाने के लिए 5,00000 रुपये तक की लिमिट है. यह सीमा ईएसआईसी के सदस्य और उनके परिवार वालों के इलाज के लिए लागू नहीं होगी. उनके लिए इलाज पर पांच या 10 लाख जितना भी खर्च होगा, वह पूरा खर्च ईएसआईसी के द्वारा उठाया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन सदस्यों और उनके परिवार वालों का पहले से ही बीमा होता है जिसके कारण उनका इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा. कैसे मिलेगा लाभ?आपके मन में भी यह सवाल आ सकता है कि जब ईएसआईसी के द्वारा ही उनके सदस्यों और परिवार वालों के इलाज का पूरा खर्च उठाया जा रहा है तो इसे आयुष्मान योजना से जोड़कर क्या लाभ होगा. इसका जवाब यह है कि देश के कई हिस्सों में ईएसआईसी के अस्पताल मौजूद नहीं है. जिसके कारण ईएसआईसी के सदस्यों और उनके परिवार वालों को इलाज करवाने में परेशानी होती थी.इतना ही नहीं जहां अस्पताल है भी वहां कई बीमारियों का इलाज नहीं हो पता है या फिर उन अस्पतालों में कई सारी सुविधाएं नहीं होती है. जिसके कारण सदस्यों को कई ऐसी जगह जाकर इलाज करवाना पड़ता है जो उनके घर से काफी दूर होती है. इसीलिए श्रमिकों को इलाज में सुविधा देने के लिए आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज करने की सुविधा दी जाएगी. कितने हैं ईएसआईसी के सदस्यअभी लगभग 3.7 करोड़ सदस्य ईएसआईसी से जुड़े हैं. उनके परिवारजनों की संख्या जोड़ने के बाद यह संख्या लगभग 14.45 करोड़ हो जाती है. जिन्हें अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत पैनल में शामिल अस्पतालों में भी इलाज करने की सुविधा दी जाएगी. 29,000 से अधिक अस्पतालों में मुफ्त इलाजअप्रैल महीने के आखिरी से 14.45 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के जरिए देश भर के 29,000 से अधिक पैनल में शामिल सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिली. इससे उन्हें इलाज के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आयुष्मान योजना का बढ़ाया दायरासाल 2024-2025 में योजना का दायरा बढ़ाया गया, जिसमें 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों (लगभग 6 करोड़ लोग) को शामिल किया गया, भले ही उनकी आय कितनी हो. इसके अलावा अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभार्थियों को भी आयुष्मान पैनल के अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी गई. कितने जारी हुए आयुष्मान कार्डमार्च 2025 तक, 36 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं, और 8.19 करोड़ से ज्यादा अस्पताल में भर्ती के मामले दर्ज हुए, जिन पर 1.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुआ.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.