बेताब वैली और मुनस्यारी, दुनिया में सबसे सुंदर हैं ये 2 हिल स्टेशन; फिल्मों की भी होती है शूटिंग
GH News March 26, 2025 08:08 PM

बेताब वैली जम्मू कश्मीर में है. यह हिल स्टेशन गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर से भी सुंदर है. अगर आप जम्मू-कश्मीर में कहीं घूमना चाहते हैं, तो आपको इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाबिए. यह वैली जम्मू कश्मीर का खजाना है.

बेताब वैली और मुनस्यारी दोनों ही बेहद सुंदर जगहें हैं. ये दोनों ही हिल स्टेशन दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बेताब वैली में तो कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. इसी तरह से मुनस्यारी ऐसा हिल स्टेशन है जहां जाने के लिए सैलानी तरसते हैं. ये दोनों ही हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसे हुए हैं. अगर आप किसी ऐसी जगह को देखना चाहते हैं, जहां आपको शांति और सुकून महसूस हो, साथ ही आप प्रकृति की असली सुंदरता को निहार सकें, तो ये दोनों हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट च्वॉइस साबित हो सकते हैं. आपको यहां की सैर का प्लान बना लेना चाहिए.

बेताब वैली जम्मू कश्मीर में है. यह हिल स्टेशन गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर से भी सुंदर है. अगर आप जम्मू-कश्मीर में कहीं घूमना चाहते हैं, तो आपको इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाबिए. यह वैली जम्मू कश्मीर का खजाना है. यहां की खूबसूरती को देखकर टूरिस्ट खुशी से झूम उठते हैं. यहां आप घास के मैदान देख सकते हैं और नदी, तालाब और झरनों को निहार सकते हैं. झील-झरने बेताब वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इस वैली में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं.

इसी तरह से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. यह हिल स्टेशन है नेपाल बॉर्डर पर है. उत्तराखंड में इसे ‘छोटा कश्मीर’ के नाम से भी जाना जाता है. इस हिल स्टेशन की सुंदरता टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां टूरिस्ट  खलिया टॉप जा सकते हैं. समुद तल से मुनस्यारी की ऊंचाई 2200 मीटर है. इसकी खूबसूरती के कारण इस हिल स्टेशन को कुदरता का वरदान कहा जाता है. चारों तरफ घने जंगल और बर्फीली चोटियां बरबस ही पर्यटकों को अपनी तरफ खींच लेती हैं. मुनस्यारी में एक से बढ़कर एक पर्यटक स्थल है, जहां टूरिस्ट घुमक्कड़ी कर सकते हैं और खुद को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.