इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। एलएसजी को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार मिली थी।
async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"ऐसे में एलएसजी इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का नाम सामना आते ही आजकल छक्के-चौके ध्यान में आने लगते हैं।
आईपीएल इतिहास के तीन सबसे बड़ा स्कोर में दो इसी मैदान पर बने हैं। इस सीजन यहां हुए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन ठोक दिए थे। जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना दिए। फैंस को एक बार फिर हैदराबाद में रनों की बरसात देखने को मिलेगी या नहीं देखने वाली बात है।
pc-MINT