इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज बड़ा मुकाबला होगा। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी। वो एक मैच के प्रतिबंध के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी करेंगे और गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस को मजबूती देंगे।
बता दें कि दोनों टीमें मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस सत्र के शुरुआती मैच में हारने के अपने लंबे समय से चले आ रहे मिथक को नहीं तोड़ सकी।
वहीं पांड्या की वापसी का मतलब है कि राबिन मिंज को शायद बाहर बैठना होगा। मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे। टीम को हालांकि शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलना है जहां परिस्थितियां पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी हैं।
pc- mykhel.com