सिरसा के द सिरसा स्कूल में जूनियर विंग में कार्यक्रम : शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी: डा. जयप्रकाश
Himachali Khabar Hindi March 29, 2025 07:42 PM


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में द सिरसा स्कूल में जूनियर विंग (पांचवीं) से सीनियर विंग (छठी) कक्षा में आने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मु यातिथि जेसीडी के महानिदेशक डा. जयप्रकाश ने शिरकत की, जबकि वाईएमसी अस्पताल के संचालक डा. मुकेश मक्कड़ ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। उनके साथ डा. सुधांशु गुप्ता व स्कूल प्राचार्या व निदेशिका मनीषा गोदारा भी मौजूद रहीं। इस मौके पर जूनियर विंग की हैड कंवलजीत कौर विर्क ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। 

इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. जयप्रकाश ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी जरूरी है, ताकि वो अपने कल्चर को न भूलें। इस मौके पर डा. मुकेश मक्कड़ ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप देश का भावी भविष्य हंै। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की रीढ़ होते हंै। 

उन्होंने सभी बच्चों से आह्वान किया कि वे पूरी मेहनत से मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना, अपने अभिभावकों व देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर प्राचार्या व निदेशिका मनीषा गोदारा ने आए हुए अतिथियों का मार्गदर्शन के लिए आभार जताया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.