झारखंड पुलिस और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में जमशेदपुर में ढाई लाख के इनामी बदमाश अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व STF के डिप्टी एसपी डीके शाही कर रहे थे, जो मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अनुज के पास से दो हथियार बरामद किए। इनमें एक 9MM ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल थी, जिसे आमतौर पर पुलिस और सेना इस्तेमाल करती है। दूसरा .32 बोर पिस्टल था।
बदमाश अनुज कमौजिया, माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय शार्प था। उसके ऊपर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ समेत अन्य जगहों पर 24 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें पुलिस इसे तलाश रही थी।
मुख्तार अंसारी गैंग का अनुज कनौजिया अहम हिस्सा था। वह पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता था। यह गैंग जबरन वसूली, सुपारी किलिंग और अन्य गंभीर अपराधों में सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक, अनुज न सिर्फ एक शार्प शूटर था, बल्कि गैंग के अन्य अपराधियों के साथ मिलकर कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका था।
पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है। ताकि गैंग की शेष आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके और बाकी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।