स्टॉक मार्केट में 31 मार्च या 1 अप्रैल को रहेगी छुट्टी? देखें NSE और BSE की छुट्टियों की लिस्ट
नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट ने फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 (FY25) की 5 प्रतिशत गेन के साथ विदाई दी, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते इकोनॉमी को लेकर चिंता बनी रही. मार्च महीने में मार्केट में उछाल आया. दरअसल, पांच महीने की लगातार गिरावट के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की वापसी और बेहतर मैक्रोइकोनॉमिक संकेतकों ने स्टॉक मार्केट के सेंटीमेंट को बेहतर किया. इसी बीच, ईद-उल-फितर के त्योहार को लेकर इंवेस्टर्स और ट्रेडर्स के बीच एक सवाल उठ रहा है कि स्टॉक मार्केट में सोमवार या मंगलवार को ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी. आइए जानते हैं कि 31 मार्च या 1 अप्रैल को एक्सचेंज बंद रहेंगे. किस दिन रहेगी छुट्टी?NSE और BSE की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, ईद-उल-फितर के कारण 31 मार्च 2025 को स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं,बल्कि करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी 31 मार्च को बंद रहेगा. वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 31 मार्च को सुबह के सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा, लेकिन शाम का सत्र 5 बजे से शुरू होगा और रात 11:30 या 11:55 बजे तक चलेगा. इस साल 14 दिन बंद रहेगा बाजार बता दें कि साल 2025 में शेयर बाजार को कुल 14 दिन अवकाश रहने वाला है. अब तक महाशिवरात्रि (26 फरवरी) और होली (14 मार्च) की छुट्टियां बीत चुकी हैं. इसके बाद 31 मार्च को ईद की छुट्टी होगी, इसके बाद अप्रैल में 10 तारीख को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहने वाली है. इसके बाद 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर छुट्टी रहेगी, जबकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन स्टॉक मार्केट में कोई कामकाज नहीं होगा. इसके बाद, 27 अगस्त को श्री गणेश चतुर्थी के दिन भी शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. वहीं, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरे के अवसर पर अवकाश रहेगा. इसके बाद 21 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को दीपावली बालिप्रतिपदा की छुट्टियां रहेगी. इसके अलावा, 5 नवंबर को प्रकाश गुरपुरब (श्री गुरु नानक देव) की छुट्टी रहेगी और साल की आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन रहेगी.