BSE Bonus Share: बीएसई का बड़ा ऐलान; कंपनी अपने हर 1 शेयर पर देगी 2 फ्री शेयर, मंगलवार को शेयरों में बढ़ेगी एक्टिविटी
et March 31, 2025 12:42 PM

नई दिल्ली: बीएसई लिमिटेड कंपनी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल बीएसई लिमिटेड ने बीते रविवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उनकी कंपनी अपने इन्वेस्टर को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी. कंपनी के बोनस शेयर के प्रस्ताव पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है. इस पॉजिटिव खबर का असर आने वाले कारोबारी दिन यानी कि मंगलवार 1 अप्रैल के ट्रेडिंग सत्र में देखने को मिल सकता है. एशिया की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज के तौर पर पहचान रखने वाली बीएसई लिमिटेड की बीते 30 मार्च दिन रविवार को कंपनी की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी. इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बोर्ड मेंबर्स के सामने इन्वेस्टर्स को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को पेश किया गया था जिस पर बोर्ड मेंबर ने अपनी अप्रूवल दी है. इस बोनस शेयर के संबंध में किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड डेट अभी नहीं जारी किया गया है. BSE कितना देगी बोनस शेयर? बीएसई लिमिटेड द्वारा घोषित किए गए दो अनुपात एक (2:1) के बोनस शेयर का मतलब यह है कि जिन इन्वेस्टर के पास बीएसई लिमिटेड कंपनी के 1 शेयर होंगे उन इन्वेस्टर को अतिरिक्त में 2 शेयर दिए जाएंगे ध्यान रहे यह दोनों शेयर बिल्कुल फ्री होंगे. BSE कंपनी का बोनस और डिविडेंड इतिहासबता दे कि बीएसई लिमिटेड कंपनी भारत के स्टॉक एक्सचेंज में साल 2017 में लिस्ट हुई थी लिस्ट होने के बाद से यह दूसरा मौका है जब कंपनी अपने इन्वेस्टर को बोनस शेयर देने जा रही है इससे पहले कंपनी ने पहली बार 2022 में 2:1 अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था इसके अलावा साल 2024 में कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को हर एक शेयर पर 15 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया था. BSE share परफॉर्मेंसबीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई लिमिटेड का शेयर 16 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 5438 रुपए के भाव पर बंद हुआ था फरवरी 2017 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद से अब तक बीएसई लिमिटेड के शेयर ने अपने इन्वेस्टर को 1425 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है पिछले 5 वर्ष में बीएसई लिमिटेड शेयर के भाव में 5392 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है वहीं पिछले 1 साल में बीएसई लिमिटेड के शेयर में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)