चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, प्रधानमंत्री मोदी बोले- 'मां का आशीर्वाद भक्तों में करता है नई ऊर्जा का संचार'
Indias News Hindi March 31, 2025 05:42 PM

नई दिल्ली, 31 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. नवरात्रि का दूसरा दिन देवी ब्रह्मचारिणी को समर्पित है.

अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “नवरात्रि पर देवी मां का आशीर्वाद भक्तों में सुख-शांति और नई ऊर्जा का संचार करता है.” इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से राजलक्ष्मी संजय द्वारा गाया गया गीत सुनने का आग्रह किया.

प्रार्थना गीत शक्ति की पूजा को समर्पित है. ‘ऐगिरी नंदिनी नंदिता मेधिनी’ एक बहुत लोकप्रिय दुर्गा स्तोत्र है. इसमें मां के महिषासुर मर्दिनी अवतार का आवाहन किया गया है. ‘ऐगिरी नंदिनी’ देवी महिषासुर मर्दिनी को संबोधित है. देवी दुर्गा का महिषासुर मर्दिनी रूप उग्रहै जहां उन्हें 10 भुजाओं, शेर पर सवार और हथियार लिए हुए दिखाया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू. देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा. चैत्र नवरात्रि के पावन द्वितीय दिवस के अवसर पर मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से हर घर में खुशियों का वास हो, सभी का जीवन सुख, समृद्धि और आरोग्यता से अभिसिंचित हो, यही प्रार्थना है. आदिशक्ति मां भगवती की द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद सभी भक्तों पर सदैव बना रहे. जय मां ब्रह्मचारिणी!”

चैत्र नवरात्रि का आगाज 30 मार्च को हो चुका है और यह 7 अप्रैल तक रहेगा. नवरात्र का प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित है. नौ दिवसीय उत्सव में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. पूरे त्योहार के दौरान भक्त विशेष प्रार्थना, अनुष्ठान और उपवास करते हैं.

दूसरे दिन देवी दुर्गा की पूजा ब्रह्मचारिणी के रूप में की जाती है, जो देवी पार्वती का अविवाहित रूप है. पूरे देश में देवी पर्व की धूम है. लोग मंदिरों में देवी दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी पंचकूला स्थित मनसा देवी मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी संग विधिवत पूजन-हवन किया.

एकेएस/केआर

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.