शिल्पकार सभा नैनीताल की महिला विंग का गठन, तारा को मिली जिम्मेदारी
Udaipur Kiran Hindi April 01, 2025 01:42 AM

नैनीताल, 31 मार्च . नगर के अनुसूचित जाति के लोगों की संस्था शिल्पकार सभा नैनीताल की महिला विंग का भी गठन कर लिया गया है. इसमें अधिवक्ता तारा आर्य को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजु चौधरी, उपाध्यक्ष संगीता, महामंत्री मनीषा आर्य, मंत्री नीता आर्य, कोषाध्यक्ष सरिता आगरकोटी और संगठन मंत्री नीता आर्य को सर्वसम्मति से चुना गया. शिल्पकार सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई.

सभा अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा की अध्यक्षता एवं मंत्री अनिल गोरखा और महेश चंद्र के संयुक्त संचालन में आयोजित हुई बैठक में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के महिला विंग के गठन का निर्णय लिया गया. साथ ही आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. नव निर्वाचित महिला विंग की अध्यक्ष अधिवक्ता तारा आर्य ने कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने और अनुसूचित जाति की महिलाओं के हितों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. उन्होंने आगामी बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात भी कही.

बैठक में सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मंत्री अनिल गोरखा, कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी, मीडिया प्रभारी सुरेश चन्द्र, धर्मेंद्र कुमार, गिरीश चंद्र आर्य, राकेश टम्टा, अनिल कुमार, देवेंद्र प्रकाश, राकेश कुमार, शंभू और राजेश कुमार सहित महिला विंग की पदाधिकारी उपस्थित रहीं.

/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.