शिकायत मिलने पर हिसार एसीटी ने की कार्रवाई, एसचएसओ की भूमिकी की होगी जांचहिसार, 31 मार्च . घी फैक्ट्री संबंध में दर्ज एक मामले में रिश्वत ले रहे लाखनमाजरा थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार को हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अधिकारी के खिलाफ लाखनमाजरा थाना में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है वहीं थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है. इस संबंध में एक शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार में शिकायत दी. शिकायत में उसने कहा कि उसका दोस्त बडवाली ढाणी निवासी राजेश उर्फ मोनू है और राजेश का दोस्त लुधियाना निवासी संजय थाना लाखनमाजरा में घी की फैक्ट्री के संबंध में इस वर्ष 22 फरवरी को दर्ज मुकदमा में पकड़ा हुआ है. यह केस लाखनमाजरा थाना प्रभारी समरजीत शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है. इसी के चलते दो दिन पूर्व 29 मार्च को शिकायतकर्ता राजेश के साथ संजय से मिलने थाना लाखनमाजरा गए और मुकदमा के जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार से मिले. शिकायत के अनुसार जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार द्वारा उसके दोस्त संजय के साथ मारपीट करने, उसकी मुकदमा में मदद करने व संजय को उपरोक्त दर्ज मुकदमा नं. 31/2025 में झूठा न फंसाने की एवज में उससे पांच रुपये नकद रिश्वत मांगी. इसके बाद आरोपी उप निरीक्षक सुरेश कुमार के बीच में एक लाख रुपये में बातचीत तय हो गई. उसी दिन आरोपी सुरेश कुमार को 50 हजार रुपये नकद व 50 हजार रुपये आरोपी के लडके सुनील कुमार को गूगल-पे (मोबाइल न. 89502-10296) के माध्यम से दी गई है. शिकायत के अनुसार 30 मार्च को उसके पास आरोपी सुरेश कुमार का दोबारा फोन आया जिसने उससे एक लाख 20 हजार रुपये रिश्वत की दोबारा मांग की गई. उसके व आरोपी सुरेश कुमार के बीच एक लाख रुपये नकद रिश्वत बारे बातचीत तय हुई है. शिकायत मिलने के बाद एसीबी हिसार टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी आरोपी सुरेश कुमार को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये नकद लेते सुनारिया चौक रोहतक से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को इस प्रकरण में पहले दी गई 50 हजार रुपये रिश्वत राशि भी वसूल कर ली गई है.
/ राजेश्वर