राजस्थान में फैक्टरी से गैस लीक, तीन की मौत
Udaipur Kiran Hindi April 01, 2025 06:42 PM

अजमेर, 01 अप्रैल . राजस्थान के ब्यावर के बाड़िया क्षेत्र में तेजाब फैक्टरी के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस के लीक होने से कंपनी मालिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की हालत अब भी गंभीर है.

हादसे से प्रभावित 60 से ज्यादा लोगों काे ब्यावर और अजमेर के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. गैस के असर से कई पालतू जानवरों और लावारिस कुत्तों की भी मौत हुई है.

यह वाकया ब्यावर थाने के बाड़िया क्षेत्र की सुनील ट्रेडिंग कंपनी में सोमवार रात हुआ ै.

हादसे में कंपनी मालिक सुनील सिंघल की मौत हो गई, जो रातभर गैस को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अजमेर रेफर किया गया.

सोमवार रात को ही उनकी मौत हो गई. मंगलवार सुबह एक और पीड़ित नरेंद्र सोलंकी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जेएलएन हॉस्पिटल में दो लोग अब भी आईसीयू में है और एक गैसकांड प्रभावित का जनरल वार्ड में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार कंपनी के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ. रिसाव इतना तेज था कि कुछ सेकंड में ही गैस आसपास के रिहायशी इलाके में फैल गई.

घरों के अंदर मौजूद लोग भी इसकी चपेट में आ गए. लोगों को दम घुटने के साथ आंखों में जलन की भी परेशानी हुई. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुंचाया.

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रात में ही गैस लीकेज पर काबू पा लिया गया. एहतियातन फैक्टरी के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया. स्थानीय लोगों में अभी भी दहशत का माहौल है.

कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने फैक्टकी को सीज करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

—————

/ रोहित

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.