विवाद में महिला को तलवार से किया घायल,एक गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi April 01, 2025 06:42 PM

पूर्वी चंपारण,01 अप्रैल .जिले के भोपतपूर थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड नंबर 2 में आपसी विवाद के दौरान मारपीट की घटना में महिला को तलवार से वारकर जख्मी कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित लालू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इस संबंध में सीताराम राय ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उनका लड़का रंजीत कुमार सरैया बाजार में सब्जी खरीदने गया था जहां से वापस लौटने के दौरान देखा कि भागीरथ राय के पुत्र और ज्योतक राय का पुत्र आपस में लड़ाई कर रहे थे. उनका बेटा लड़ाई समाप्त कराया पर एक पक्ष ने उसी के साथ मारपीट शुरू कर दिया.

घटना को लेकर सीताराम राय ने पुलिस को आवेदन देकर रंजीत राय , लालू राय , संजय राय आदि को आरोपित करते हुए कहा है कि वह अपने पत्नी रंजू देवी के साथ बेटे को खोजते हुए गई तो उक्त आरोपियों ने तलवार से रंजू देवी पर वार किया , जिससे वह घायल हो गई. आरोपियो ने रंजू देवी को घसीटा जिससे वह बेपर्द हो गई. इसके साथ ही महिला को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया गया. इस दौरान सीताराम राय का सोने का हनुमानी एव पत्नी का आभूषण भी छीन लिया.

मामले में थाना अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया है कि घटना में एक को गिरफ्तार किया गया है,वहीं अन्य के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

—————

/ आनंद कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.