नई नवेली लिस्ट हुई इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान; Dividend देने की योजना, आगामी 4 अप्रैल को होगा बड़ा फैसला, जानें
et April 02, 2025 12:42 PM
नई दिल्ली: अप्रैल महीने का पहला कारोबारी दिन भारतीय निवेशकों के लिए बुरा साबित हुआ है. मंगलवार के सत्र में पूरे दिन बाजार में गिरावट रही है बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 करीब 353 अंक लुढ़क करके 23165 के भाव पर बंद हुआ है. मंगलवार के सेलिंग प्रेशर वाले माहौल के बीच में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का शेयर 0.4 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 702 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. मंगलवार के दिन हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी ने अपनी इन्वेस्टर को खुश होने वाली ख़बर सुनाई है दरअसल कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया है कि वह आगामी 4 अप्रैल 2025 को अपनी कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक आयोजित कर रही हैं इस बोर्ड बैठक में कंपनी के बोर्ड मेंबर के सामने इन्वेस्टर को डिविडेंड देने के प्रस्ताव को पेश किया जाएगा अगर उस प्रस्ताव पर बोर्ड मेंबर की तरफ से अप्रूवल मिलता है तो इन्वेस्टर को डिविडेंड दिया जाएगा. डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारीहालांकि हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया है कि डिविडेंड कितने रुपए का दिया जाएगा? साथ ही डिविडेंड के संबंध में ना तो रिकॉर्ड डेट और ना ही पेमेंट डेट के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी दी गई है संभवत 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली बोर्ड मीटिंग के बाद कंपनी इन सभी की जानकारी दे सकती है. 19 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है शेयरआपकी जानकारी के लिए बता दे कि हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज कंपनी भारत के शेयर बाजार में बीते 19 फरवरी 2025 को ही लिस्ट हुई है अर्थात कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुए अभी 2 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज कंपनी के आईपीओ 708 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से ऑफर किए गए थे कंपनी के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला और कंपनी का शेयर 745 रुपए के भाव पर यानी कि करीब 5 फ़ीसदी के प्रीमियम पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. बीते 27 फरवरी को शेयर ने 850 रुपए के भाव को भी टच कर लिया था हालांकि उसके बाद से शेयर में प्रॉफिट बुकिंग रिपोर्ट हुई है. कंपनी के बारे मेंहेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज कंपनी प्रमुख तौर पर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंसलटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विस के व्यवसाय में शामिल है कंपनी प्रमुख तौर पर इंटेलिजेंस और एनालिटिकल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने में स्पेशलिटी रखती है कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 42684 करोड़ रुपए है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.