बुधवार को Hyundai Motor India के शेयर रहेंगे सुर्खियों में; मार्च में गाड़ियों की बिक्री रही जोरदार, पढ़िए आंकड़े
et April 02, 2025 12:42 PM
नई दिल्ली: मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार सेलिंग प्रेशर देखने को मिला है. जिसकी वजह से सेंसेक्स इंडेक्स मंगलवार को 1390 अंक गिरकर के 76024 के लेवल पर बंद हुआ है. शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद ऑटो जगत की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को अपनी मार्च महीने की वाहन बिक्री आंकड़े की जानकारी दी है. हुंडई मोटर मार्च बिक्री आंकड़ाएक्सचेंज को दिए गए जानकारी के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2025 के मार्च महीने में करीब 67320 यूनिट व्हीकल की सेल्स किया है. जो कि सालाना आधार पर 2.6 फ़ीसदी की ग्रोथ को दर्शा रही है. जिसमें से करीब 51820 यूनिट डॉमेस्टिक मार्केट में बिक्री किया है जबकि 15500 यूनिट एक्सपोर्ट के जरिए बिक्री किया है. बुधवार को शेयर रहेगा इन्वेस्टर की रडार परसंभवम मार्च महीने में बढ़े हुए बिक्री के आंकड़ों की वजह से आगामी बुधवार के सत्र में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड कंपनी के शेयर इन्वेस्टर की रडार पर बनें रह सकते हैं. बीते मंगलवार को हुंडई मोटर इंडिया का शेयर 0.26 फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1703 रुपए के भाव पर बंद हुआ है वैसे आपको बता दे कि पिछले तीन महीने में शेयर 5 फ़ीसदी और पिछले एक महीने में 1 फ़ीसदी की नेगेटिव रिटर्न के साथ कारोबार कर रहा है. फाइनेंशियल ईयर 2025 का कुल बिक्री आंकड़ाहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के द्वारा दिए स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में उन्होंने कुल 762052 यूनिट की बिक्री किया है. जिसमें से डॉमेस्टिक मार्केट में 5,98,666 यूनिट की बिक्री किया गया है जबकि इसी समय अवधि के दौरान उन्होंने एक्सपोर्ट के जरिए 1,63,386 यूनिट का बिक्री किया है. कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025 के दौरान कुल डोमेस्टिक सेल्स में एसयूवी का करीब 68.5 फ़ीसदी योगदान है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.