Jokes: एक दिन एक कंजूस के घर उसके 7 दोस्त मेहमान बनकर आए जो खुद भी कंजूस थे, कंजूस की बीवी बोली- “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ? पढ़ें आगे
Varsha Saini April 02, 2025 02:05 PM

Joke 1:

पप्पू अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर
हॉस्पिटल गया और नर्स ने बोला-
अगर लड़का हुआ तो कहना टमाटर हुआ है…
और लड़की हुई तो कहना प्याज हुई है….!
संयोग से लड़का-लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं….
और नर्स कंफ्यूज में बाहर आई और बोली-
सर बधाई हो आपके घर सलाद हुआ है..!

Joke 2:

एक दिन एक कंजूस के घर उसके सात आठ दोस्त,
जो खुद भी उसके जैसे ही कंजूस थे, मेहमान बनकर आ गए….!
कंजूस की बीवी बोली- “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?
जल्दी से जाकर ले आइये…!”
कंजूस ने कहा- “चिंता मत करो… तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी सब मैं संभाल लूंगा…”
निर्देशानुसार बीवी चाय बनाकर ले आई…
सभी दोस्तों से कंजूस बोला- “देखो भाई! जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी,
कल हम सब उसके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे…!”
सभी दोस्तों ने खुशी-खुशी चाय पी ली!
एक ने तो यहाँ तक कह डाला….
“मेरी चाय में तो इतनी चीनी है कि डर है कहीं मुझे डायबिटीज ना हो जाए….!!”

g

Joke 3:

टीचर : अगर कोई गर्लस हॉस्टल के पास गया 
तो रू 100 फाइन 
दूसरी बार गया तो रु 200 फाइन और तीसरी बार 
सीधा 500 का फाइन लगेगा !
स्टूडेंट : सर जी ! जो हमको मंथली पास बनवाना हो 
तो कितने का बन जाएगा !!

Joke 4:

गर्लफ्रेंड – तुम जानते हों मेरी एक – एक सांस 
पर हज़ारों लडके मरते है 
बॉयफ्रेंड – थोडा टाइम निकल 
कर ब्रश कर लिया करो
हजारो मासूमों की जान बच जाएगी.....

f

Joke 5:

महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति हम दोनों के बीच 
प्रेम कम हो गया है 
कोई उपाय बाताओ
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और 
रविवार को व्हाट्सऐप का उपवास रखो 
पहले जैसा प्रेम आ जायेगा 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.