श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब का इस सीजन का दूसरा मैच था औऱ दोनों में ही टीम ने जीत हासिल की है।
इस जीत के साथ ही अय्यर के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में य्यर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह बतौर कप्तान लगातार आठवां मैच था, जिसमें अय्यर ने अपनी टीम को जिताया। बता दें कि पिछले सीजन अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे औऱ उन्होंने लगातार छह मैच जीते थे, जिसमें फाइनल भी शुमार था।
अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनकी कप्तानी में आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार सात मैच जीती थी। वहीं शेन वॉर्न की बराबरी की, जिनकी कप्तानी में आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स लगातार 8 मै जीती थी।
Most Consecutive Wins in IPL as Captain 10 - Gautam Gambhir (2014/15) 8 - Shane Warne (2008) 8 - (2024/25)* 7 - MS Dhoni (2013)#LSGvsPBKS
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 1, 2025गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।