इंटरनेट डेस्क। गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्या ने डेब्यू करते ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ 47 रन बनाकर पंजाब किंग्स को शानदार जीत दिलाई थी। दरअसल इस खिलाड़ी ने अपने पिता का वो सपना पूरा करने का फैसला कर लिया है जिसके बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं था, प्रियांश आर्या जल्द अपने पिता को घर खरीदकर देने वाले हैं।
दिल्ली में किराए से रहता हैं परिवार
प्रियांश आर्या के माता-पिता टीचर हैं, लेकिन वो अबतक अपना घर नहीं खरीद पाए हैं, वो दिल्ली में किराए के घर में रहते हैं, लेकिन अब प्रियांश जल्द खरीदने वाले हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 3 करोड़, 80 लाख की मोटी रकम मिली है।
दिल्ली का घरेलू क्रिकेट फॉलो करने वाले फैंस प्रियांश के बारे में जानते थे लेकिन ये खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग की वजह से सुर्खियों में आया, प्रियांश ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक तो जमाया ही साथ ही इस खिलाड़ी ने नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाज मनन भारद्वाज की 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए थे।