सोच लो भुगतना पड़ेगा खामियाजा…वक्फ बिल पर यूपी के इस मौलाना ने दी चेतावनी, बोला मुसलमान तय करेगा आगे क्या होगा..
Himachali Khabar Hindi April 02, 2025 04:42 PM

Waqf Bill: विवादित वक्फ संसोधन विधयेक आज यानी 2 अप्रैल को प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में पेश किया जायेगा। इससे पहले इसे लेकर हंगामा शुरू है। NDA में शामिल 4 दलों तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जनता दल-यूनाइटेड ( JDU), शिवसेना और LJP( राम विलास) ने बिल पर सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। इन दलों के समर्थन पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद यूपी के क़ानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने चेतावनी दी है।

मुसलमान तय करेगा आगे क्या होगा

मौलाना काब रशीदी ने कहा कि भारत का मुसलमान एक मत से कह रहा है कि यह बिल उनके खिलाफ है। TDP, JDU, LJP जैसी पार्टियों को मुसलमानों के वोटों से जीत मिली है। अब वो कह रहे हैं कि यह बिल मुस्लिमों के फेवर में है। अगर ये पार्टियां बिल का समर्थन करती हैं तो फिर कल मुस्लिम खुद कि उनके साथ उन्हें क्या करना है? काब रशीदी ने आगे कहा कि अगर वो हमारे अधिकारियों की रक्षा नहीं कर सकते हैं तो हम सब उनका बायकॉट करेंगे। इतने बेवकूफ तो यहां के मुसलमान नहीं है जो आपकी टोपी में वह अपने अपने धर्म को बेच देगा।

बिल के विरोध में न्यूट्रल पार्टियां

विपक्ष इस बिल के विरोध में है। तमिलनाडु की AIADMK, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति जैसी न्यूट्रल पार्टियां भी विपक्ष का समर्थन कर रही है। इंडिया गठबंधन ने इस बिल को लेकर संसद भवन के अपनी रणनीति पर चर्चा की। साथ ही चर्चा का समय बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग की गई।

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.