झीलों और शाही महलों के लिए फेमस है उदयपुर, कम बजट में बेफिक्र होकर घूमिये यहां
GH News April 02, 2025 07:06 PM

झीलों का शहर कहे जाने वाले उदयपुर में गर्मी के मौसम में भी यहां की ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं. शहर में फतेहसागर झील, पिछोला झील, स्वरूप सागर और दूधतलाई झील जैसी कई प्रसिद्ध झीलें हैं, जहां सैलानी बोट राइड का आनंद ले सकते हैं.

इस गर्मी की छुट्टियों में आप शिमला, मनाली या कुल्लू नहीं बल्कि एक ऐसी जगह घूमिये यहां आप झीलों और पुराने महलों को देख सकते हैं. यह शहर हर भरे बागों और झीलों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. हालांकि यहां आपको हिल स्टेशनों की तरह ठंडक नहीं मिलेगी लेकिन घूमने का मजा जरूर आयेगा. यह शहर है उदयपुर है.

राजस्थान का यह खूबसूरत शहर टूरिस्टों के बीच काफी पॉपुलर है. इसे ‘राजस्थान का कश्मीर’ भी कहा जाता है. देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं. टूरिस्टों को यहां सुकून मिलता है और घुक्कड़ी का आनंद भी. यहां की झीलों टूरिस्टों के दिल में उतर जाती हैं और ठंडक का अहसास भी कराती हैं. झीलों का शहर कहे जाने वाले उदयपुर में गर्मी के मौसम में भी यहां की ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं. शहर में फतेहसागर झील, पिछोला झील, स्वरूप सागर और दूधतलाई झील जैसी कई प्रसिद्ध झीलें हैं, जहां सैलानी बोट राइड का आनंद ले सकते हैं. टूरिस्ट यहां की प्रसिद्ध पिछोला झील घूम सकते हैं.

टूरिस्ट उदयपुर में सिटी पैलेस की सैर कर सकते हैं. यह राजस्थान का सबसे बड़ा महल है. इसकी भव्यता टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है. टूरिस्ट यहां  सज्जनगढ़ किला जिसे मानसून पैलेस भी घूम सकते हैं. यह महल एक पहाड़ी पर स्थित है. घूमने के साथ ही टूरिस्ट यहां दाल-बाटी चूरमा और गट्टे की सब्जी खा सकते हैं. टूरिस्ट कम बजट में उदयपुर घूम सकते हैं.

उदयपुर में टूरिस्ट पिछोला झील की सैर कर सकते हैं. यह शहर की सबसे पुरानी और बड़ी झीलों में से एक है. इस झील का निर्माण 15वीं शताब्दी में महाराणा लाखा के राज्यकाल में एक बंजारे ने कराया था. झील में दो द्वीप हैं और दोनों पर महल बने हैं. एक है जग निवास, जो अब लेक पैलेस होटल बन चुका है और दूसरा है जग मंदिर. यह झील रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.