–तीन अप्रैल को मनाएं श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज का जन्मदिन: पियूष रंजन निषाद
प्रयागराज, 02 अप्रैल . मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के बाल सखा श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में आजादी के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेगे. जबकि पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के कारण पावन नगरी श्रृंगवेरपुर का इतिहास समय के साथ गर्त में डूबा रहा. यह बातें बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता करते हुए भाजपा विधायक पियूष रंजन निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य एवं दीपक पटेल ने कही.
उन्होंने प्रयागराज वासियों तथा आसपास के जनपदों से अपील किया है कि ऐसे ऐतिहासिक पल पर पहुंचे. त्रेतायुग में पावन धरती श्रृंगवेरपुर से भगवान राम निषादराज गुह्य को गले लगाकर पूरे विश्व को समरसता का संदेश दिया था. देश वासियों से अपील है कि नवरात्र पंचमी के मौके पर निषादराज गुह्य का जन्मदिन मनाएं.
पियूष रंजन निषाद ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हमारे देश की सांस्कृतिक पहचान है. त्रेतायुग में भगवान राम ने समरसता का संदेश दिया था, अब उप्र के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ नवरात्रि पंचमी को समरसता का बड़ा संदेश देने के लिए 3 अप्रैल को श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचेगे. तीर्थराज प्रयाग से लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित पावन नगरी श्रृंगवेरपुर धाम इतिहास विश्व विदित है. यह वही भूमि है जहां मां गंगा के तट पर माता शांता एवं श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि एवं आश्रम था. यह वही स्थान है वन गमन के करते हुए भगवान राम, माता सीता और छोटे भाई लक्ष्यण के साथ एक रात विश्राम किया और दूसरे दिन नौका से गंगा को पार किया था.
श्री निषाद ने कहा कि प्रयागराज की पावन धरती पर पहली बार वर्ष 2014 में परेड मैदान में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज को महाराजा निषादराज गुह्य की धरती कहकर कई बाद संबोधित किया था. जिसके बाद केन्द्र की मोदी सरकार की प्राथमिकता में श्रृंगवेरपुर धाम को रखा गया और 51 फिट की ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा निषादराज में लगाई गई. इस धाम का पर्यटन की दृष्टि से विकास शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनते ही मछुआरा समाज को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई. जिसका लाभ निषादराज समाज को दिया जा रहा है. इस तरह विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इस मौके पर जनपद वासियों से पहुंचने की अपील किया है.
विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा प्रहार करते कहा कि योगी सरकार में श्रृंगवेरपुर धाम का चौमुखी विकास किया जा रहा है.निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग सहित अन्य मार्गो के निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी दी. अब तक लगभग 100 करोड़ श्रृंगवेरपुर धाम, रामपथ अयोध्या मार्ग के लिए 4200 करोड़ रुपए सरकार दे चुकी है. धाम का विकास कार्य जारी है.
इस मौके पर भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, फूलपुर के विधायक दीपक पटेल और करछना विधायक पियूष रंजन निषाद समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
/ रामबहादुर पाल