LIVE : राज्यसभा में कुछ ही देर में पेश होगा वक्फ बिल, क्या बोलीं सोनिया गांधी
Webdunia Hindi April 04, 2025 07:42 AM

Latest News Today Live Updates in Hindi: लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल। आज राज्यसभा में पेश होगा इस बीच सोनिया गांधी ने दावा किया कि कल वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया और आज यह राज्यसभा में लाया जाने वाला है। विधेयक को वास्तव में मनमाने ढंग से पारित कर दिया गया था। पल पल की जानकारी...

-राज्यसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, बुधवार को लोकसभा में हुआ था पास।

-पीएम मोदी थाईलैंड यात्रा पर रवाना

नए टैरिफ के एलान के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट। डाओ जोंस 2.4 प्रतिशत, नेस्डेक 4.2 फीसदी गिरा। एसएंडपी में 3.4 फीसदी की गिरावट। निक्केई में 2.9 फीसदी की गिरावट, कोस्पी 1.9 फीसदी गिरा।


ट्रंप ने इसे मुक्ति दिवस बताते हुए दावा किया कि यह एक ऐसा दिन है जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, भारत पर 26 फीसदी टैक्स, चीन पर 34 और ईयू पर 20 फीसदी टैक्स लगाया। उन्होंने कहा कि जितना अन्य देश लगाते हैं उसका आधा ही लगाया। टैरिफ से दुनिया भर में ट्रैड वॉर की आशंका। ट्रंप टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट। सेंसेक्स 500 अंक गिरा। डॉलर के मुकाबला रुपया भी 26 पैसे गिरा।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने गुरुवार को सरकार पर वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में मनमाने ढंग से पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है तथा यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

सोनिया गांधी ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने की अनुमति नहीं मिल रही है। इसी तरह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे जी को बार-बार अनुरोध के बावजूद वह कहने की अनुमति नहीं दी जाती है जो वह कहना चाहते हैं और वास्तव में उन्हें कहना चाहिए। आपकी तरह मैं भी इसकी साक्षी रही हूं कि कैसे सदन हमारी वजह से नहीं, बल्कि खुद सत्तापक्ष के विरोध के कारण स्थगित होता है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.