बुडापेस्ट: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बृहस्पतिवार तड़के हंगरी की राजधानी पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हालांकि विश्व की शीर्ष युद्ध अपराध अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है।
नवंबर में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किया था जिसके बाद से यह इजराइली प्रधानमंत्री की दूसरी विदेश यात्रा है। जैसे ही नेतन्याहू बुडापेस्ट पहुंचे, हंगरी ने कहा कि वह आईसीसी से अलग होने की प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ गेरगेली गुलियास ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “हंगरी अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अलग होगा।”
बुडापेस्ट आईसीसी से होगा अलग
उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक और अंतरराष्ट्रीय कानूनी ढांचे के अनुसार बृहस्पतिवार को आईसीसी से अलग होने की प्रक्रिया शुरू करेगी। नेतन्याहू का राजधानी बुडापेस्ट के कैसल डिस्ट्रिक्ट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया गया, जहां वह ओरबान के साथ खड़े थे। दोनों नेताओं के बीच बातचीत होनी है। नेतन्याहू रविवार को यहां से रवाना होंगे।