IPL 2025: वेंकटेश अय्यर- अंगकृष रघुवंशी ने ठोके तूफानी पचास,KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 201 का लक्ष्य
CricketnMore-Hindi April 04, 2025 10:42 AM

वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता की शुरूआत खराब रही औऱ 16 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रघुवंशी और कप्तान अंजिक्य रहाणे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े।

रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन ( पांच चौके और दो छक्के) वहीं रहाणे ने 27 गेंदों में 38 रन (एक चौका और चार छक्के) रन बनाए। वहीं टॉप स्कोरर रहे वेंकटेश ने रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।

अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन (सात चौके और तीन छक्के) और रिंकू ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।

हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट हासिल किया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.