IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस खिलाड़ी ने लगाई हैट्रिक, मैदान में आते हैं मचा दिया तूफान
Shiv April 04, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 सीजन में कई महंगे खिलाड़ियों ने अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। मगर इनमें से एक खिलाड़ी ने शुरुआती फेलियर के बाद आखिरकार अपनी काबिलियत दिखा ही दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान 23.75 करोड़ के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने एक विस्फोटक पारी खेली और आलोचनाओं का मुंह बंद कर दिया।

इस बल्लेबाज के धुआंधार अर्धशतक के दम पर केकेआर 200 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 25 गेंदों में एक बेहतरीन अर्धशतक जमा दिया। ये सनराइजर्स के खिलाफ उनके अर्धशतकों की हैट्रिक ही। इससे पहले पिछले सीजन में उन्होंने फाइनल समेत लगातार 2 मुकाबलों में फिफ्टी जमाई थी। ये उनकी सनराइजर्स के खिलाफ पचास रन से ज्यादा की लगातार तीसरी पारी थी।

18वें ओवर से 20वें ओवर के बीच वेंकटेश ने 13 गेंदों का सामना किया और इस दौरान पहली गेंद पर 1 रन लेने और 13वीं गेंद पर आउट होने के बीच उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश कर दी, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इन 13 गेंदों में कहर बरपाते हुए 8 बार गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया, 18वें ओवर में उन्होंने लगातार 2 चौके लगाए और फिर 19वें ओवर में तो वेंकटेश ने पैट कमिंस की शुरुआती चार गेंदों में 4, 4, 6, 4 जड़ दिए। 20वें ओवर में छक्का और चौका लगाने के बाद वो आउट हो गए।

pc- espncricinfo.com
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.