अप्रैल महीना IT Sector कंपनियों के लिए अहम; रेसिप्रोकल टैरिफ, अमेरिकी मंदी आशंका बाद अभी ये टेंशन बाक़ी
et April 05, 2025 02:42 AM

नई दिल्ली: बीते 2 अप्रैल की देर रात को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 66 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. जिससे पूरे दुनिया भर के देशों में टेंशन बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी अर्थशास्त्रियों ने रेसिप्रोकल टैरिफ की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भी मंदी की आशंका की चिंता जताई है. भारत के नजरिए से बात करें तो इंपोर्ट के जरिए अमेरिका के बाजार में बड़ा व्यवसाय करने वाली आईटी कंपनियों के लिए ये रेसिप्रोकल टैरिफ से बड़ी चोट लगी है वहीं अमेरिका में बढ़ती मंदी की आशंका से भारतीय आईटी कंपनियों के बिजनेस के लिए एक खतरा उभर रहा है. आईटी सेक्टर कंपनियों के लिए अप्रैल का महीना अहमआज शुक्रवार को निफ़्टी इंडेक्स करीब 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ 33511 के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है पिछले एक सप्ताह में निफ़्टी आईटी इंडेक्स 9 फीसदी से अधिक गिर चुका है. इस खराब परफॉर्मेंस के बीच में अप्रैल का महीना आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है दरअसल इस महीने आईटी सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च तिमाही रिजल्ट जारी करेंगी. इन रिजल्ट के आधार पर आईटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी और बिकवाली बढ़ सकती है.स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा जैसी दिग्गज आईटी कंपनियां अप्रैल महीने में अपने तिमाही रिजल्ट पेश करती हुई नजर आएंगी. इस बार के मार्च तिमाही रिजल्ट का प्रदर्शन भी इन कंपनियों के शेयर प्राइस को एक नई दिशा दे सकता है. TCS आगामी 10 अप्रैल से आईटी सेक्टर की कंपनियां अपने रिजल्ट जारी करना शुरू कर सकती है. इसमें सबसे पहले टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीसीएस के रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं उम्मीद है कि 10 अप्रैल को टीसीएस कंपनी अपने मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी कर सकती है साथ ही 10 अप्रैल को कंपनी डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर भी अप्रूवल दे सकती है. Wipro आपको बता दे कि विप्रो लिमिटेड आगामी 16 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च तिमाही रिजल्ट की घोषणा कर सकती है. संभवत यह घोषणा 16 अप्रैल को मार्केट बंद होने के बाद हो सकती है. Infosys इंफोसिस लिमिटेड अगले दिन यानी 17 अप्रैल 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च तिमाही रिजल्ट जारी कर सकता है. आगामी 16 और 17 अप्रैल को इंफोसिस कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग भी होने वाली है इस मीटिंग में संभवत कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने के प्रपोज पर हामी भर सकती है. HCL Technologies आगामी 22 अप्रैल को आईटी सेक्टर की एक और कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च तिमाही रिजल्ट को जारी करते हुए नजर आ सकती है और इस दिन ही कंपनी अपने इंटिरिम डिविडेंड देने के फैसले को सुना सकती है. Tech Mahindra टेक महिंद्रा आगामी 24 अप्रैल को अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च तिमाही रिजल्ट पेश करती हुई नजर आ सकती है साथ ही इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने के भी प्रस्ताव पर हामी भर सकती है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)