Heat Wave Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी का करना होगा सामना, मौसम विभाग ने कई जगह लू चलने की चेतावनी जारी की
Newsroompost-Hindi April 06, 2025 05:42 PM

नई दिल्ली। गर्मी लगातार तेज होती जा रही है। मौसम विभाग ने ऐसे में दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा और ऊपर जाने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में लू चलेगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से लगे एनसीआर के इलाकों में भी हीटवेव की आशंका है। इन इलाकों में अगले 6 दिन तक झुलसाने वाली गर्मी की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, बांदा, हमीरपुर, झांसी, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली में लू चलेगी। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, हिसार, सिरसा, रेवाड़ी, भिवानी, झज्जर, फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ में भी लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, मुरैना, टीकमगढ़, नीमच, रतलाम, मंदसौर समेत कई जिलों में लू चलने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। बिहार और झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी होने की बात भी मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल ज्यादा दिनों तक हीटवेव यानी लू का सामना करना पड़ेगा। आम तौर पर देश के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में साल में 6 से 7 दिन तक लू चलती है।

पिछले साल की तरह इस साल भी ला नीना का असर देखने को मिलने वाला है। ला नीना के प्रभाव के कारण समुद्र की सतह गर्म हो जाती है। इससे धरती भी गर्माती है। ला नीना के असर के कारण बारिश भी काफी होती है। साल 2024 में ला नीना के कारण मॉनसून के वक्त औसत से ज्यादा बारिश देखी गई थी। माना जा रहा है कि इस साल भी मॉनसून के वक्त काफी बारिश हो सकती है। इससे पहले एल नीनो प्रभाव के कारण समुद्र की सतह ठंडी थी। इस वजह से गर्मी और बारिश कम हो रही थी।

The post appeared first on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.