भारतीय कालगणना पूर्णतया वैज्ञानिक व सैद्धांतिक : डॉ संगीता मित्रा
Udaipur Kiran Hindi April 07, 2025 12:42 AM

– राष्ट्र सेविका समिति मुरादाबाद ने हर्षोल्लास से मनाया हिन्दी नववर्ष व श्री रामनवमी उत्सव

मुरादाबाद, 06 अप्रैल . राष्ट्र सेविका समिति मुरादाबाद की बहनों द्वारा रविवार को हिन्दी नववर्ष व श्री रामनवमी उत्सव कार्यक्रम गांधीनगर पार्क स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया. जिसमें भक्ति भाव के साथ गीत संगीत के माध्यम से भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत बौद्धिक प्रमुख डॉ संगीता मित्रा ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व बताते हुए कहा कि भारतीय कालगणना पूरे विश्व में विलक्षण है. इस कालगणना में सेकंड से भी 5 इकाई कम तक इकाई उपलब्ध है. भारतीय कालगणना पूर्णतया वैज्ञानिक व सैद्धांतिक है.

इस अवसर पर नगर कार्यवाहिका शिखा जैन ने नव संवत्सर एवं श्री रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र सेविका समिति का ध्येय सूत्र स्त्री राष्ट्र की आधारशिला है. नेतृत्व मातृत्व कर्तव्य राष्ट्र सेविका में आदर्श माने गए हैं. इस अवसर पर नगर कार्यवाहिका शिखा जैन, नीरू सरन, राखी गुप्ता, रेनू जैन, गीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि बहनों ने सहयोग दिया.

/ निमित कुमार जायसवाल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.