दरभंगा-रक्सौल रेल खंड पर ट्रैक के किनारे, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Tarunmitra April 07, 2025 06:42 AM

पूर्वी चंपारण। जिला के बनकटवा थाना क्षेत्र के सठौरा गांव के सरेह के सामने स्थित दरभंगा-रक्सौल रेल खंड पर ट्रैक के किनारे रविवार की सुबह एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसकी सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीतना थाना को सुपुर्द कर दिया। जीतना थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे वह रेलवे ट्रैक पर बैठा था। उसी समय रक्सौल से जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.