कोलकाता टाइम्स :
रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दीपक के परिजनों ने नौकरी हड़पने के लिए दीपक की हत्या करने आरोप लगाया है.
हल्दौर के गांव मुकरंदपुर निवासी 29 वर्षीय रेलवे कर्मी दीपक कुमार का विवाह चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जून 2024 को हुआ था. दीपक अपनी पत्नी के साथ आदर्श नगर नजीबाबाद में किराए के मकान में रह रहा था. दीपक की पत्नी शिवानी ने उसके परिजनों को पूजा करते समय हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी शुक्रवार की रात दी.
दीपक के भाई पीयूष उर्फ मुकुल की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ दीपक की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवानी को गिरफ्तार कर लिया. दीपक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की पुष्टि हो गई. इसके बाद सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने हत्यारोपी पत्नी शिवानी से पूछताछ की. दीपक की हत्या से परिजन सदमे हैं.
दीपक के परिजनों ने पत्नी शिवानी पर उसकी नौकरी पाने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष का आरोप है कि दीपक ने शिवानी से प्रेम विवाह किया था. शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था. सास से भी वह मारपीट करती थी. हाल ही में शिवानी पति दीपक के साथ नजीबाबाद में किराए पर रह रही थी. दीपक का एक वर्षीय बेटा वेदांत है. शिवानी स्नातक है. दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष का आरोप है कि शिवानी दीपक की नौकरी पाना चाहती थी. उसने किसी के साथ मिलकर दीपक को मौत के घाट उतारा, जिससे मृतक आश्रित में उसे रेलवे की नौकरी मिल जाए.