भाजपा पर देश की जनता का अटूट विश्वास,देश के अधिकतर हिस्सों में सरकार:दिलीप पटेल
Udaipur Kiran Hindi April 07, 2025 07:42 AM

—भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय पर चला स्वच्छता अभियान

वाराणसी,06 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि देश की जनता का पार्टी पर अटूट विश्वास है. जिसका परिणाम है कि देश के अधिकतर राज्यों में भाजपा व सहयोगी दलों की सरकारें है. क्षेत्रीय अध्यक्ष पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर रविवार को रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत ही पावन दिन है . जब पूरा देश राम नवमी के पावन उत्सव को मना रहा है. साथ ही हम सब कार्यकर्ता पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस मना रहे है. भाजपा एक विचारधारा के आधार पर कार्यकर्ता आधारित पार्टी है.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एकता अखंडता में विश्वास करने वाली पार्टी है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता तन,मन, धन से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है. कोरोना जैसी महामारी में कार्यकर्ताओं ने संगठन ही सेवा मानकर अपने प्राणों की परवाह न करते हुए जरुरतमंदों की हर संभव सेवा की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्वसमावेशी पार्टी है. जिन सपनों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था उसी सपने को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में योगी आदित्य के नेतृत्व में पार्टी पूर्ण कर रही है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी के आज करोड़ों सदस्य है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. पार्टी इस समय अपने संगठन के संगठनात्मक चुनाव भी संपन्न करा रही है. उन्होंने बताया कि संगठन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में हमारे कुल 98 जिले है. पार्टी संगठन में मंडल अध्यक्ष का चुनाव पहले ही संपन्न हो चुका है. अधिकतर जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव जल्दी ही होने वाला है. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संगठन की दृष्टि से लगभग 1 लाख 62 हजार बूथ है. इन बूथों पर कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश द्वारा निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों व अभियानों को पूरा करने में लगे हुए हैं. आज पूरे उत्तर प्रदेश और काशी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर स्वच्छता अभियान चला कार्यालयों की सजावट की. उसके पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. वार्ता में जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया,क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि भी मौजूद रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.